सिवान की नवनिर्वाचित सांसद कविता सिंह द्वारा विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई है. अगले माह तक उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने की संभावनाओं के बीच दावेदारों ने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. जदयू सूत्रों के अनुसार युवा जदयू के प्रदेश सचिव राकेश सिंह पटेल को दरौंधा विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. सूत्र बताते है कि कई लोगों द्वारा टिकट की दावेदारी के बावजूद भी राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के नजदीकी और युवा होना राकेश के पक्ष में जा सकता है. विदित हो कि राकेश सिंह पटेल के पिता स्व. प्रेमचंद प्रसाद सिंह भी समता पार्टी के संघर्ष के दिनों के सिवान क्षेत्र में मजबूत कार्यकर्त्ता थे, जिनकी हत्या राजनीतिक कारणों से हो गई थी.
आंदर प्रखंड के युवा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष से जनता दल यू के युवा विंग में प्रदेश सचिव तक का सफ़र तय करने वाले राकेश सिंह पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की जोड़ी बिहार में न्याय के साथ विकास को आगे बढ़ा रही है. बतौर जदयू कार्यकर्त्ता हमें जो भी जिम्मेवारी दी जायेगी. उसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे. जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट मिलना भी जदयू में ही संभव है. दूसरे दलों में तो थैलीशाहों का बाजार लगा रहता है. यदि पार्टी मुझे उपचुनाव में उतारती है तो हम पूरी कोशिश करेंगे कि नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की नीतियों को जनता के बीच ले जाए. न्याय के साथ विकास ही जदयू की यूएसपी है.